जानें ग्रह वाटिका की प्रस्तावना एवं महत्त्व स्रोत सिकस्यन एवं अनुभव पर आधारीत

जानें ग्रह वाटिका की प्रस्तावना एवं महत्त्व स्रोत सिकस्यन एवं अनुभव पर आधारीत –
ग्रह वाटिका उत्पादन की छोटी इकाई होती है । जिसमे तरह तरह के फूल विभन्न प्रकार की सब्जियों एवं फलों का उत्पादन किया जा सकता है । ग्रह वाटिका वर्तमान समय में एक आवस्यकता बनकर सामने आई है।

विशेषकर शहरों में जहां भूमि का मूल्य अत्यधिक बढ़ गया है। संतुलित आहार की पूर्ति की समस्या को आंशिक रूप से फल तथा सब्जियों को उगाकर किया जा सकता है।
ग्रह वाटिका में कार्य करना एक मनोरंजन का कार्य हो सकता है ।
गृह वाटिका में कार्य करना एक ब्यायाम के समान हो सकता है।

ग्रह वाटिका का महत्त्व –
भोजन हेतु स्वच्छ फल व सब्जियां प्राप्त होती हैं।
घर से निकलने वाले जैविक अपशिस्ट प्रदार्थो का उपयोग किया जा सकता है।

किसान साथी सजीव खेती की किसी भी तरह की जानकारी के लिए सुदर्शन जोशी से संपर्क कर सकते हैं। 

मोबाइल न – 7300709748
मेल आईडी – jocorganic@yahoo.com
फेसबुक लिंक – https://m.facebook.com/JoC-Organic-Farming-Consultant-Products-109451440880589/

यु ट्यूब लिंक-
https://youtu.be/oImELTQnnLw