My11circle में टीम बना कर अल्मोड़ा के भगत सिंह बने करोड़पति

आईपीएल में ऑनलाइन गेम्स में पैसे लगाकर, टीम बनाकर अब तक कई युवा कई पैसे और इनाम जीत चूके हैं, जिसमें से 2 तो 1 करोड़ का इनाम भी जीते। इसी क्रम में रविवार को my11circle में टीम बनाकर एक और युवा की रातों रात किस्मत बदल गई। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के देघाट के रहने वाले 24 वर्षीय भगत सिंह my11circle पर रविवार को टीम लगाकर एक करोड़ रूपए जीत चुके हैं। रविवार को आईपीएल में हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में अपनी पसंदीदा टीम बनाकर 311 पॉइंट हासिल कर भगत सिंह ने 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती। 24 वर्षीय भगत सिंह अब तक सामान्य सी जिंदगी जी रहे थे। ₹100 के इस कांटेस्ट में टीम बनाकर मैच खत्म होने के बाद भगत सिंह के पास मैसेज आया कि वह 1 करोड़ रुपए जीत चुके हैं। जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इससे पहले भी चमोली जिले के दर्शन और बागेश्वर के वीरेंद्र ने 1-1 करोड़ का इनाम जीत चुके हैं।