छात्रसंघ पदाधिकारियों ने स्ववित्तपोषित कक्षाओं के धनराशि की जांच के लिए निदेशक नीरज तिवारी को ज्ञापन सौंपा

रिपोर्ट – पूर्णिमा गंगोला

आज छात्रसंघ अल्मोडा़ द्वारा निदेशक सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा़ को B.Sc स्ववित्तपोषित कक्षाओं के धनराशि की जाँच हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें कहा गया कि पिछले कुछ वर्षो से परिसर में B.Sc में स्ववित्तपोषित कक्षाएं चलाई जा रही है। जिसमें अनेको प्रकार की धांधलियाँ चली आ रही थी। जो धनराशि इन कक्षाओं को चलाने के लिए छात्र छात्राओं से ली जा रही थी। उसका काफी अधिक मात्रा में दुरुपयोग किया जा रहा है।

छात्रसंघ ने इस विषय पर निष्पक्ष जांच हेतु कमेटी गठन करने की मांग रखी है। साथ ही स्ववित्तपोषित कक्षाओं को बंद कर रेगुलर कक्षाओं में 100-100 सीटें बढाने की मांग की है। साथ ही छात्रसंघ का कहना है की दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 3 दिन के अंदर इस विषय पर कठोर कार्यवाही न होने पर छात्रसंघ का कहना है की वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल, उपसचिव दीपक तिवारी, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला आदि छात्र मौजूद रहे।