उत्तराखंड के डिग्री कालेज पढ़ाई के लिए अब दीवाली के बाद ही खुल पाएंगे। सरकार की पहली प्राथमिकता अभी रिजल्ट जारी करने की है जिसे 30 अक्टूबर से पहले जारी करने को कहा गया है।
प्रदेश में 2 नवंबर से स्कूल खोलने की अनुमति मिल गई है परन्तु अभी कॉलेजों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस पर अक्टूबर लास्ट में केन्द्र सरकार की गाइडलाइन जारी होगी। इसी आधार पर राज्य सरकार भी राज्य में कॉलेजों को खोलने पर विचार करेगी।
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि “कॉलेज खोलने को लेकर सभी के साथ विचार विमर्श हो चुका है। हम केन्द्र कि गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री कि अध्यक्षता में बैठक कर इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इतना तय है कि नवंबर में कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से पढ़ाई शुरू की जाएगी।”
अब अनुमान यह लगाया जा रहा है कि दीवाली के बाद ही कॉलेज यथावत प्रारंभ किए जाएंगे।