केवट प्रसंग, श्रवण भक्ति और भरत मिलाप आदि प्रसंगों ने मोहा दर्शकों का मन…..

श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला, अल्मोडा में चतुर्थ दिवस भी रामलीला का मंचन लगातार जारी रहा। जिसका आनंद दर्शकों ने घर बैठे आनलाइन माध्यम से वर्चुअली उठाया। चतुर्थ दिवस की लीला में केवट प्रसंग, सुमंत विलाप, वनवासिन प्रसंग, दशरथ मरण, श्रवण भक्ति तथा भरत मिलाप आदि आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। श्रवण भक्ति , सुमंत विलाप और केवट प्रसंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कोरोना संक्रमण के दौरान जिले में एकमात्र आयोजित रामलीला में देश-विदेश से हजारों-लाखों लोग लाइव रामलीला से जुड़कर इसका आनंद उठा रहे हैं और कमैंट्स संदेशों के माध्यम से अपने विचार भी रामलीला कमेटी से साझा कर रहे हैं। चतुर्थ दिवस की लीला का शुभारम्भ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अरुण वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा कमेटी के संस्थापक संयोजक पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक और पूरी कमेटी के पदाधिकारियों को इस दौर में ऐसे भव्य और सफल आयोजन हेतु बधाई भी प्रेषित की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक खोला की रामलीला अपने आप में एक मिसाल है। जिसकी पहल के चलते घर बैठे दर्शकों को भव्य रामलीला मंचन का आनंद मिल रहा है तथा कोरोना संक्रमण के दौरान वर्चुअली रामलीला का आयोजन बहुत ही सराहनीय कदम है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक ने अंग वस्त्र एवं कमेटी के उपाध्यक्ष डा.करन कर्नाटक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

राम की पात्र कु. दिव्या पाटनी, लक्ष्मण की पात्र कु. शगुन त्यागी, सीता की पात्र कु. किरन कोरंगा, सुमंत के पात्र दीपक पांडे, केवट में अखिलेश थापा, संतोष जोशी, अमर बोरा, राहुल जोशी, निषाद राज- जितेन्द्र कान्डपाल, दशरथ- मनीष तिवारी, केकई कुमारी अंजू, कौशल्या कुमारी मीनाक्षी जोशी, सुमित्रा कुमारी मानसी मेहरा, श्रवण कुमार- कमल जोशी ,युवा दशरथ- अमरनाथ नेगी, भरत -कुमारी दिव्या जोशी, शत्रुघ्न कुमारी मेघना पांडे ने अपने अभिनय से सभी दर्शकों को मंत्रमुंग्ध कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य उद्घोषक दीपक मेहता तथा रमेश चंद्र जोशी, आनन्दी पाण्डे, श्रीमती लवी जोशी,पूरन चंद जोशी, नन्दन सिंह बगडवाल, कपिल मल्होत्रा, चन्द्रशेखर, बन्दना जोशी, अशरद हूसैन, ललित मोहन मुनगली, ललित रावत, अनिल रावत, मोहन चंद कर्नाटक आदि कई राम भक्त मौजूद रहे।

वर्चुअल रामलीला का आनंद उठाने के लिए आप पहाड़ एक्सप्रेस के फेसबुक पेज से जुड़ें। पहाड़ एक्सप्रेस के फेसबुक पेज का लिंक –
https://www.facebook.com/Pahad-Express-107514741026628/