कुमाऊं विश्वविद्यालय में डिग्री के लिए छात्रों की लग रही है भीड़

इन दिनों कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में डिग्री के लिए रोज छात्रों की भीड़ लग रही है। भीड़ के चलते प्रशासनिक भवन में प्रवेश पर रोक लगा दी गई हैं। बाहर बनी विंडो से ही आए लोगों को डिग्री आदि के लिए फार्म वहीं से मिल रहे हैं और वही जमा भी कर रहे हैं। 5 बजे की निर्धारित अंतिम समयावधि के बाद भी यहां छात्र छात्राएं और विद्यार्थी डटे हुए हैं। यह भीड़ दरअसल कोरोना के बाद राज्य सरकार की तरफ से नौकरियों कि विज्ञप्तियां निकालने और आगे भी वैकेंसी निकालने के अनुमान के तहत सभी शिक्षित युवा अपने डॉक्युमेंट्स तेयार करने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि हर रोज लगभग 4 से 5 हजार छात्र विश्वविद्यालय में डिग्री निकालने या अन्य कार्य के लिए पहुंच रहे हैं।