आज राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजविन्दर कौर ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य और महत्व से अवगत कराया। अंग्रेजी की प्राध्यापक डॉ रितिका गोस्वामी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को स्पष्ट किया। राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक डॉ शाजिया ने राज्य स्थापना के इतिहास के विषय में छात्राओं को जानकारी दी।
गणित विषय के प्रोफेसर डॉ चारु उप्रेती ने सेवा भाव से कार्य करने की प्रवृत्ति को स्वयं में विकसित करने को छात्राओं को प्रेरित किया। यशोदा, सतविंदर, दीक्षा, भावना आदि छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। संगोष्ठी के उपरान्त छात्राओं तथा सभी स्टॉफ ने महाविद्यालय कैम्पस में स्वच्छता अभियान चलाया तथा परिसर की सफाई की।
इस अवसर पर डॉ सत्यमित्र , डॉ सुनीता उपाध्याय, डॉ नीति चौहान, डॉ चंद्रपाल, डॉ भुवनेश, डी के तिवारी, शुभम गंगवार, देवेश कुमार ,अंकित गोयल आदि उपस्थित रहे।