आज उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा उत्तराखंड का 21 वा स्थापना दिवस अल्मोड़ा में मनाया गया। जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने उत्तराखंड के शाहिदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें इस दिन पर याद किया और 20 वर्ष से इस उत्तराखंड कि सत्ता पर आसीन राष्टीय पार्टियों को निशाने पर रखकर उनसे जवाब मांगा की क्यों आज 20 वर्ष बाद भी हमारा यह पहाड़ शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार से वंचित है? क्यों सरकार, द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा नही दिया जा रहा है? क्यों आज तक सरकार पहाड़ के पानी और पहाड़ के जवानी को उसके मूल अधिकार देने में असमर्थ रही? क्यों पहाड़ के नजवानों को एक विशेष कोटा देकर सरकार सेना एवं अन्य सरकारी सेवाओं से जोड़ने का काम नही करती। वहीं केंद्रीय अद्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा देने में जो उनके द्वारा कुर्बानियां दी गयी उसके वावत अपनी बात अपने वक्तव्य में रखी।
इस मौके पर जय श्री कॉलेज के सीईओ, प्रमोद कुमार जोशी एवं कालेज की प्रधानाचार्या चम्पा कनवाल एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रभाकर जोशी ने भी सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में निरंजन तिवारी, पवन जोशी, आशीष जोशी, हेमंत अधिकारी, गगन पंथ, दीपिका पांडे, रश्मी, कृष्णा कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, मोहन कनवाल आदि लोग उपस्थित थे।