रिपोर्ट – स्मृति तिवारी
1. उत्तराखंड 21 वे राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून मे राज्यपाल बेबी रानी मौर्या के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित पुलिस परेड कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। उन्होंने वहां पुलिस परेड का निरीक्षण कर पुलिस बल का उत्साह बढ़ाया।
2. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 21 वें राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड वासियो को बधाई देते हुए उन्होंने कहा “उत्तराखंड राज्य निर्माण के अमर शहीदो और राज्य आन्दोलनकारियो को कोटि शः नमन।”
3. 8 नवम्बर को देश के सबसे बड़े मोटेरबेल दोबरा चांठी झूला पूल का लोकार्पण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया ।
4. मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माउंटेन बाइक रैली हील विथ व्हील्स को मुख्यमंत्री आवास से जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट मसूरी को रवाना की गयी।
5. अल्मोड़ा : पत्रकारिता मे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति कुलपति द्वारा दी गयी।
6. बाबा रामदेव करेंगे पतंजलि की नई सिम लांच।
7. उत्तराखंड दिवस के अवसर पर मुम्बई के राज्यपाल कोश्यारी द्वारा उत्तराखडं की हस्तियों को सम्मानित किया गया।
8. बागेश्वर : गलघोटू बीमारी से अब तक 8 बच्चो की गयी जान, 2 बच्चे फिर आये चपेट मे।
9. बद्रीनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों की कार अलकनंदा में जा गिरी, 1 की मौत 2 लापता।
10. उत्तराखडं राज्य स्थापना दिवस पर अल्मोड़ा जिले मे पर्यटन विभाग और अल्मोड़ा फोर्ट की ओर से दा अल्टीमेट उत्तराखडं हिमालयन ऍम टी बी चैलेंज ऑफ़ अल्मोड़ा फोर्ट साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह साइकिल रेस सर्किट हाउस से शीतलाखेत तक आयोजित की गयी।