भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा लाभ, पढ़िए पूरी खबर

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में एक बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब ट्रेन रवाना होने से आधा घंटे पहले एक और चार्ट बनाया जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि आखिरी समय पर भी सीटें खाली रहने पर जरुरतमंद यात्रियों को टिकट मिल सकेगा। 

बता दें कि पहले आखिरी चार्ट ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले ही तैयार हो जाता था। ऐसे में जिन लोगों ने टिकट ऑनलाइन बुक कराई होती थीं और किन्हीं कारणों से वह यात्रा नहीं कर पाते थे, तो वो सीटें खाली रह जातीं थी। अब नए नियम के तहत ऐसा नहीं होगा। 

आईआरसीटीसी अब पहला चार्ट ट्रेन रवाना होने से चार घंटे पहले बनाएगी। इसके बाद ट्रेन रवाना होने से आधा घंटे पहले दूसरा चार्ट भी बनाया जाएगा। दूसरा चार्ट बनने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से टिकट खरीदी जा सकती है।

दूसरा चार्ट बनने से पहले ऑनलाइन और टिकट काउंटर, दोनों तरीकों से टिकट खरीदा जा सकता है। नए बदलाव के तहत रेलवे ने अपने सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस माहमारी के चलते यात्री ट्रेनें रद्द चल रही हैं लेकिन सेवाओं को फिर से चालू करने और त्योहारों के मौसम को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको irctc.co.in पर लॉग इन करना होगा और वहां अपना आईआरसीटीसी अकाउंट बनाकर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद अपने गंतव्य स्थल, तारीख, श्रेणी सलेक्ट करने के बाद Find Trains के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ट्रेन सलेक्ट करके ट्रेन के किराए और उपलब्धता की जानकारी पाने के लिए चेक अवेलेबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अगर टिकट उपलब्ध है तो बुक नाऊ के विकल्प पर क्लिक करके टिकट बुक करना होगा।