रिपोर्ट – स्मृति तिवारी
1. शीतकाल के लिए बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट। अब तक धाम में एक लाख 38 हजार ऋद्धालुओं ने बदरीनाथ के दर्शन किए।
2. रुद्रपुर मे ऊर्जा निगम का सतर्कता थाना खोलेने की तैयारी। बिजली चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश।
3. उत्तराखण्ड सरकार ने किया कॉलेज खोलने का मामला स्थगित।
4. नैनीताल, हाईकोर्ट ने प्रसिद्ध चितई गोल्ज्यू मंदिर अल्मोड़ा के प्रबंधन को लेकर जनहित याचिका व पुनर्विचार याचिका को निस्तारित कर उपासना से संबंधित अधिकार साक्ष्य के आधार पर छह माह के भीतर निर्धारित करने के आदेश सिविल न्यायालय अल्मोड़ा को जारी किये हैं।
5. नयार घाटी मे आज से शुरू हुआ साहसिक खेलो का त्रि दिवसीय आयोजन ।मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन।
6. 37 लाख स्त्रियों के लिए नया सवेरा,मिलेगा जमीन का मालिकाना अधिकार।
7. आज प्रदेश में 386 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 69,693 हो गया है। 63,808 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस 4,133 हो गए हैं। आज 6 मरीजों की मृत्यु हुई।
8. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए एक महीने मे आये 238 आवेदन।
9. बागेश्वर-टनकपुर रेलवे लाइन को तैयार करने पर लगभग सात हजार करोड़ की लागत आएगी। रेलवे लाइन की लंबाई लगभग 155 किमी होगी और 13 स्टेशन होंगे। यह जानकारी संबंधित रेलवे लाइन को लेकर किए गए अपडेटिंग सर्वे में रिपोर्ट में सामने आई है।
10. बृहस्पतिवार को एक बार फिर से स्यालीधार के समीप जंगल में आग लग गई। काफी देर जंगल धू-धूकर जलता रहा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच सड़क किनारे भी कई पेड़ आग से बुरी तरह जल गए।