युवा कांग्रेस अल्मोड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर फल, मास्क, सेनिटाइजर, राशन का वितरण किया

दिनांक 19 नवंबर को अल्मोड़ा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत और विधानसभा अध्यक्ष धीरज गैलाकोटी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के साथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर बालेश्वर वार्ड में स्थित बस्ती में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की। इस मौके पर युवा कांग्रेस ने फल, मास्क, सेनिटाइजर, राशन आदि वितरित कर ज़रूरतमंद लोगों की अनवरत सेवा का प्रण लिया।

इस अवसर पर सोमेश्वर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी, जिला महासचिव सुनील सिंह, नवल बिष्ट, आशीष कुमार, भानु बिष्ट, विधानसभा महासचिव उमेश गुरुरानी, राहुल गोस्वामी विजय कनवाल, पंकज ऐरी, गिरीश बिष्ट, दिनेश कनवाल, शुभम कनवाल आदि मौजूद रहे।