अल्मोडा़ : आज प्रेस को जारी एक बयान में यूथ कांंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय ने कहा कि कांंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी पार्टियों में भय का माहौल बना हुआ है तथा इनकी लोकप्रियता से बौखलाये हुए विपक्षी अर्नगल बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। विगत दिनों उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के द्वारा कांंग्रेस को एक डूबता हुआ जहाज कहने पर युवा कांग्रेस प्रवक्ता वैभव पाण्डेय ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन सतपाल महाराज को कांंग्रेस ने राजनैतिक जमीन उपलब्ध करवाई, कांंग्रेस से ही चुनाव लड़कर जो कई बार कांंग्रेस सरकार में विधायक बने, मंत्री बने, आज उन्ही के द्वारा कांंग्रेस के प्रति ऐसी बयानबाजी किया जाना साफ स्पष्ट करता है कि ऐसे नेता जो अपने स्वार्थ के लिए एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आते जाते रहते हैं वे कभी जनता के हित की नहीं सोच सकते।
वैभव पाण्डेय ने कहा कि जो कांंग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता है वो आज भी कांंग्रेस के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि कांंग्रेस में ईमानदारी से कार्य करने वाले कार्यकर्ता ही कांंग्रेस पार्टी के लिए काफी हैं। कांंग्रेस को ना ही पहले और ना ही अब ऐसे दोगले नेताओं की जरूरत रही है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी से धोखा कर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं अथवा जरूरत के समय पार्टी का विरोध करते हैं। वैभव पाण्डेय ने कहा कि कांंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बढ़ती लोकप्रियता एवं जनता का कांंग्रेस के प्रति बढ़ते रूझान से विपक्षी पार्टियां घबरा गयी हैं तथा इनके नेता बौखलाहट में बचकाने बयान दे रहे हैं जिन्हें जनता भलीभांति समझ रही है। पाण्डेय ने कहा कि कांंग्रेस कार्यकर्ता आज धरातल में जनता के बीच कार्य कर रहा है जिसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में कांंग्रेस को मिलेगा तथा कांंग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से 2022 में उत्तराखंड में अपनी सरकार बनायेगी। पाण्डेय ने आगे बताया कि शीध्र ही उनके द्वारा कांंग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर ये अपील भी की जाएगी कि कांंग्रेस पार्टी से निष्कासित अथवा पार्टी के साथ धोखा करके पार्टी का साथ छोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर कांंग्रेस में वापस ना लिया जाए। पाण्डेय ने कहा कि बेहतर होता कि पर्यटन मंत्री कांंग्रेस की चिन्ता छोड़कर इस बात की चिन्ता करते कि वर्तमान में जिस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वो मंत्री हैं वह सरकार युवाओं को रोजगार देने, महंगाई को कम करने, राज्य में विकास कार्य करने के लिए कुछ करें। उन्होंने कहा कि महाराज को कांंग्रेस का जहाज डूबने की चिन्ता छोड़कर इस बात की चिन्ता करनी चाहिए कि विकास कार्यों, रोजगार, महंगाई सहित हर मोर्चे पर विफल भारतीय जनता पार्टी के जहाज को डूबने से वे कैसे बचाएं?