रिपोर्ट – आरती बिष्ट
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी बड़ी लहर सक्रिय हो चुकी है। कोरोना वायरस उत्तराखंड में एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है और लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बीच कई तरह की अफवाहें भी उत्तराखंड में उड़ रही हैं। कई खबरें कह रही हैं एक बार फिर से लॉक डाउन लगेगा तो कई खबरें साप्ताहिक बंद को लेकर भी अफवाहें उड़ा रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी खबरों को अफवाह बताते हुए विराम दे दिया है और सभी प्रश्नों के उत्तर भी दे दिए हैं। आने वाले 29 नवंबर से साप्ताहिक बंद और लॉकडाउन की खबरों का मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से खंडन कर दिया है। बता दें कि एक समाचार टीवी चैनल में यह खबर दिखाई जा रही थी कि आने वाले 29 नवंबर से उत्तराखंड में साप्ताहिक बंदी की जाएगी।