कृषि विभाग अल्मोडा द्वारा नमसा योजना अन्तर्गत मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के अंतर्गत कृषकों के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामसभा सयाली में किया गया

कृषि विभाग अल्मोडा द्वारा नमसा योजना अन्तर्गत मृदा स्वास्थ कार्ड योजना मे सिलसिलेवार कृषको का दो दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामसभा स्याली पंचायत भवन मे आज दि.27-11 2020 से आयोजित हुआ। प्रशिक्षण की अध्यक्षता महिला प्रधान द्वारा की गयी। प्रशिक्षण गोष्टी का संचालन कृषि विभाग के के.एस. भंण्डारी द्वारा समुचित ढंग से करते हुए कृषको को कृषि निवेशो मे देय अनुदान एवं उपलब्धता के बारे मे अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण गोष्टी मे कृषि तकनीकी प्रसार एवं कृषक कल्याण संस्था उत्तराखंड अल्मोडा के के पी जोशी पूर्व कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी तथा हरीदत्त जोशी पूर्व सहा. कृषि अधिकारी द्वारा कृषको को प्रशिक्षण दिया गया। किसानो को शुष्क क्षेत्रो मे उन्नत कृषि तकनीक अपनाने को प्रोत्साहित किया गया।

कृषको को प्रशिक्षण मे कृषक समूह अपनाने, मृदा संरक्षण, जल संरक्षण अपनाने के साथ मिट्टी के स्वास्थ की जाच विधि समझने का अनुरोध किया गया। नकदी फसलो, जैसे साग भाजी, मसालो, फूलो, जडी-बूटी तथा फल पौध लगाने के साथ दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, मौन पालन, बकरी पालन तथा उन्त चारा उत्पादन व बनीकरण अपना कर सम्बन्धित विभागो से सहयोग प्राप्त करने विषयो पर विस्तृत चर्चा की गयी।

वर्ष 2022 तक कृषको की आय दुगनी कैसे हो सकती है इस विषय को मध्य मे रखते हुए कृषक समस्या व समाधान पर विशेष विचार विमर्श किया गया।