रिपोर्ट – आरती बिष्ट
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर सक्रिय होने के बाद राज्य सरकार एक बार फिर से चिंता में दिखाई दे रही है। ऐसे में एक बार फिर से राज्य सरकार को प्रतिबंध लगाना शुरू करना पड़ सकता है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका से सरकार के ऊपर दबाव बना हुआ है और इसी को देखते हुए सरकार विवाह सहित अन्य आयोजनों में अधिकतम लोगों की मौजूदगी की संख्या के नियम में बदलाव जल्द ही कर सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या को लेकर कोई भी नियम जारी नहीं किया गया है। अमर उजाला की खबर के मुताबिक आने वाले शनिवार को जिला अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद ही विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों के अंदर मौजूद लोगों की संख्या के बदलाव के लिए फैसला लिया जा सकता है।
उत्तराखंड में अभी तक शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के अंदर सम्मिलित होने की अधिकतम संख्या 200 है।
गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार इस सीमा को 100 तक कर सकती है। 30 नवंबर के बाद उत्तराखंड में कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाने हैं।