उत्तराखंड :आइये फटाफट से जानिये राज्य की 10 बड़ी खबरें।

1.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा वीडियो कंफरेंसिंग के जरिये की गयी बैठक ,सभी जिलाधिकारियों से कहा कि कोविड 19की रोकथाम और डेथ रेट को कम करने के लिए करे भरसक प्रयास।

2.जल्द शुरू होगा वाहनों का ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग का काम।

3.उत्तराखंड में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी इस दिशा में प्रयासरत हैं। सांसद अनिल बलूनी खुद कैंसर सर्वाइवर रहे हैं, यही वजह है कि वो कैंसर पेशेंट्स और उनके परिजनों को तकलीफों को अच्छी तरह समझते और महसूस करते हैं।

4.द वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता, पवनदीप राजन ,इंडियन आइडल मे मचाएंगे धूम।

5.प्रदेश में ग्रोथ सेंटरों से स्थानीय लोगों की आमदनी होने लगी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रोथ सेंटर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का केंद्र बन रहे हैं। किसानों के उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर ग्रोथ सेंटरों के जरिये स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। सरकार ने अब तक 107 ग्रोथ सेंटरों को स्वीकृति दी है। इसमें 75 सेंटरों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।

6.इलक्ट्रोनिक कचरे से किया कमाल, देहरादून के ITDA ने पेश की नयी मिसाल। पुराने कंप्यूटर से बनाये नए कंप्यूटर।

7.उत्तराखंड के सात जिलों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति शिक्षा विभाग द्वारा जारी न किये जाने से डायट डीएलएड संघ में रोष व्याप्त। संगठन ने महकमे के अधिकारियों पर सचिव के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया है। मामले में डीएलएड संघ ने शिक्षा निदेशक, सचिव और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा।

8.शहिद सूबेदार स्वतंत्र सिंह की अंतिम यात्रा मे उमड़ा जान सैलाब, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि।

9.आज कोरोना से 13 लोगो की मृत्यु हुई।राज्य मे कुल एक्टिव् केस 4,876 हो गए है।अब कुल आंकड़ा 73,951 हो गया है।अल्मोड़े जिले मे आज कुल 21 केस आये।

10.बोर्ड परीक्षार्थियो के सवाल सुनेंगे केंद्रीय मंत्री निशंक ,तीन दिसंबर को दोपहर 12 बजे सभी प्रतियोगी छात्र छात्रों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं संबंधी सवालों का जवाब देंगे। इसके लिए आप #EducationMinisterGoesLive पर उनसे जुड़ सकते हैं।