1.जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर केंद्रीय वन्यजीव बोर्ड की आपत्तियों पर सरकार ने भेजा जवाब।
2.कॉर्बेट पार्क मे पर्यटकों को घुमा रहे जिप्सी चालक की ह्रदय गति रुकने से मौत।
3.एसएसजे विश्वविद्यालय के डॉ भास्कर चौधरी ने दिया अंतराष्ट्रीय शिक्षण संस्थान क़तर मे व्याख्यान।
4. हरिद्वार की सीमाएं सील, गंगा स्नान करने गए 7500 श्रद्धालुओं को पुलिस् ने वापस लौटाया।
5.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड का चार दिवसीय दौरा लगेगा, अब 4 दिसम्बर से।
6.बागेश्वर मे दर्दनाक सड़क हादसा बरात से लौट रहा वाहन खाई मे गिरा, 2 लोगो की मौत, 6 घायल।
7.हल्द्वानी मे 2415 युवाओं ने दी सहायक लेखाकार पद की लिखित परीक्षा।
8.मुख्यमंत्री ने सूर्यधार मे बहुउद्देश्य झील का किया लोकार्पण किया।जिससे 18 गांवों को पेयजल और सिंचाई उपलब्ध होगी। जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इसे पर्यटन के नए डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे यहां पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।
9.आज कोरोना के 389 मामले सामने आये अब प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 74,340 हो गया है।
10. एशिया के विश्वविद्यालयों की 2021 की रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय को एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग में 551-600 और देश के विश्वविद्यालयों में 81-85 स्थान की रैंकिंग हासिल की है। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग क्वैकारेल्ली सिमोंड्स, वैश्विक उच्च शिक्षा थिंक-टैंक और दुनिया के सबसे बड़े परामर्श विश्वविद्यालय रैंकिंग पोर्टफोलियो के संकलक ने जारी किया है।