एशिया के विश्वविद्यालयों की 2021 की रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय को एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग में 551-600 और देश के विश्वविद्यालयों में 81-85 स्थान की रैंकिंग हासिल की है। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग क्वैकारेल्ली सिमोंड्स, वैश्विक उच्च शिक्षा थिंक-टैंक और दुनिया के सबसे बड़े परामर्श विश्वविद्यालय रैंकिंग पोर्टफोलियो के संकलक ने जारी किया है।
क्यूएस द्वारा 11 मापदंडों के आधार पर विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन की तुलना कर रैंकिग दी गई हैं। इनमें विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति, वेब उपस्थिति, शैक्षिक उपस्थिति, स्नातक रोजगार, अनुसंधान गुणवत्ता अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क, ऑनलाइन स्टडी फैसिलिटी और संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की विविधता पर ध्यान दिया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एन. के. जोशी, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक और सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर की है।