अल्मोड़ा : खाई में गिरी बोलेरो, 2 की मौत

 

जैती तहसील के संग्रोली मोटर मार्ग में संग्रोली के पास एक बोलेरो वाहन संख्या UK-01-TA-3416 कल शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 2 की मौत होने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि वाहन में 4 लोग सवार थे। अन्य 2 के घायल होने की सूचना भी मिली है।