रिपोर्ट – आरती बिष्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को अपने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी यहां देव दीपावली महोत्सव के अलावा कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में यह उनका 23वां वाराणसी दौरा है। पीएम मोदी देव दीपावली के मौके पर वाराणसी को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से डोमरी हेलीपैड जाएंगे। वहां से पीएम अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुंचेंगे। ललिता घाट से पीएम मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर को देखते हुए काशी विश्वनाथ जाएंगे। मंदिर में पूजा करने के बाद शाम पांच बजे पीएम मोदी जघाट पहुचेंगे। यहां पीएम मोदी दीप जलाकर देव दीपावली का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी यहां से भी लोगों को संबोधित करेंगे।
देव दीपावली का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी क्रूज में सवार होकर वाराणसी के 84 घाटों पर देव दीपावली के 11 लाख जलते दीये की छठा को देखेंगे। इस दौरान घाटों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर लेजर शो को भी देखेंगे और रविदास घाट पहुंचेंगे।
यहां से पीएम मोदी रोड के जरिए भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ जाएंगे। यहां पर कुछ समय बिताने के बाद पीएम मोदी 8 बजकर 50 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।