1. आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार संभाल लिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने पदभार संभालने के बाद कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले दिनों में राज्य पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाना है। आईआईटी-दिल्ली से बीटेक और एमटेक इंजीनियर अशोक कुमार ने सोमवार को सेवानिवृत्त हुए अनिल कुमार रतूड़ी से पदभार संभाला।
2. उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूंकप के झटके का आभास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब नौ बजकर 41 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.9 बताई जा रही है। भूकंप के झटके को सात सेकेंड तक महसूस किया गया।
3. हल्द्वानी में सोमवार रात रामपुर रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार से आती हुई अनियंत्रित पिकअप ने नाचते हुए 7 बारातियों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बारातीयों को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे विवाह समारोह में मातम छा गया और विवाह को सादगी के साथ संपन्न कराया गया।
4. नैनीताल में जिला पंचायत टोल टैक्स को लेकर नंदौर खनन एमबीआर गेट पर मंगलवार को गोलियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक वाहन स्वामी घायल हो गया। वाहन स्वामी के हाथ में गोली लगी है। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
5. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में यूएनडीपी तथा सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस, नियोजन विभाग के सहयोग से तैयार सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) मॉनिटरिंग के लिए तैयार डैश बोर्ड का विमोचन किया।
6. ऊर्जा निगम में टीजी टू से जूनियर इंजीनियर के पद पर प्रमोशन के लिए कर्मचारियों को बुढ़ापे में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग या उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षा देनी पड़ सकती है। कर्मचारी संगठन इसका विरोध करते हुए विभागीय परीक्षा कराने का दबाव बना रहे हैं जबकि विभागीय परीक्षा के लिए मैनेजमेंट तैयार नहीं है। ऐसे में प्रमोशन को लेकर कर्मचारी संगठन और मैनेजमेंट आमने-सामने हैं।
7. प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को अटल आयुष्मान योजना के तहत शुरू की गई राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ एक जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा। इस कड़ी में अंशदान की कटौती उनके दिसंबर माह के वेतन से शुरू कर दी जाएगी। इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर के गोल्डन कार्ड भी बनने शुरू हो गए हैं।
8. पंतनगर : न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को जीबी पन्त विवि की जमीन देने के शासन के आदेश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने विवि स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास धरना देकर रोष जताया। उन्होंने शासन से एयरपोर्ट को जमीन देने के आदेश वापस लेने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
9. आज कोरोना के 473 मामले सामने आये। अब कुल आंकड़ा 75,268 हो गया है ।
10. राज्य के अस्पतालों में डेंगू के इलाज के पर्याप्त इंतेजाम न होने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने आदेश का पालन नहीं करने पर सचिव स्वास्थ्य व प्रदेश के सभी सीएमओ को 14 दिसम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।