अल्मोड़ा के पारस ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

अल्मोड़ा जिले के सरकार की आली, लोवर माल रोड, तल्ला खोल्टा के पारस नेगी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पारस ने कंप्यूटर साइंस विषय से यह परीक्षा पास की है।

पारस की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर अल्मोड़ा से और इंटरमीडएट विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से पास किया है। इसके अलावा पारस ने अपनी स्नातक और मास्टर्स उन्होंने क्रमशः कुमाऊं विश्वविध्यालय एसएसजे परिसर अल्मोड़ा और DIT University से करी। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती कमला नेगी और पिता श्री पी. एस. नेगी को दिया है।

उनकी इस सफलता पर ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी, संदीप तड़ागी, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गोकुल सिंह खनी, राहुल जोशी, हरीश चंद्र सिंह खााती, सौरभ तड़ागी, नितिन रावत, अमित बिष्ट, भूपेश शाह, कमलेश भंडारी और अभिषेक शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।