उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आज सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलोजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके 7 सेकेंड तक महसूस किए गए। इस बीच हरिद्वार जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों को लेकर सभी को अलर्ट किया है। इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार भूकंप के झटके दोबारा भी आ सकते हैं इसलिए सभी को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। साथ ही हरिद्वार जिले में भूकंप का केंद्र कहां पर है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।