कृषि विभाग अल्मोडा द्वारा नमसा योजना मे मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण ग्राम सुनौला के मंदिर प्रागण मे महिला ग्राम प्रधान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का संचालन के. एस. भंण्डारी विभाग प्रतिनिधि द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण मे कृषि तकनीकी प्रसार एवं कृषक कल्याण संस्था उत्तरा खंण्ड अल्मोडा के प्रतिनिधि के.पी.जोशी एवं हरीदत्त जोशी द्वारा कृषको को विस्तार पूर्वक कृषि अवयवो के बारे मे बताया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के 2022 वर्ष तक कृषको की आय दुगुनी करने के आह्वान को देखते हुए कृषको के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया गया। कृषि के प्रति कृषको की उदासीनता को ध्यान मे रखते हुए शुष्क कृषि, जंगली जानवरो से सुरक्षा ब्यवस्था, मिट्टी मे पोषक तत्वो की उपलब्धता की जाच करवाने, पोषक तत्वो की कमी की आपूर्ति, जैव विविधता, फसल चक्र, भूमि एवं जल संरक्षण, कम्पोस्ट तथा जैविक खाद का निर्माण व खेती मे उपयोग, फसल सुरक्षा, रोग व कीट नियंत्रण, नकदी फसलो का चयन, मुर्गी पालन, उन्नत गाय व भैस पालन कर डेरी उद्योग को बढावा देने, रेशम तथा मधुमक्खी पालन पर चर्चा हुईं। मेहल के पौधौ मे नाशपाती की ग्राफ्टिग के बारे मे कृषको को बताया गया।