अनियंत्रित पिकअप ने नाचते बारातियों को रौंदा, 1 की मौत

 

हल्द्वानी में सोमवार रात रामपुर रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार से आती हुई अनियंत्रित पिकअप ने नाचते हुए 7 बारातियों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बारातीयों को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे विवाह समारोह में मातम छा गया और विवाह को सादगी के साथ संपन्न कराया गया। मृतक का नाम आर्यन (25 वर्ष) बताया जा रहा है। घायलों में से कई लोग मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं और वह यहां शादी में आए हुए थे।