उत्तराखंड में कोटाबाग हल्द्वानी की बेटी रुचिका ने आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
कालाढूंगी के पास कोटाबाग पांडे गांव की बेटी रूचिका त्रिपाठी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने लगातार 12 प्रश्नोंं का जवाब दिया और 13वे प्रश्न पर उन्होंने क्विट कर लिया। इस प्रकार से रुचिका ने केबीसी से 12 लाख 50 हजार की राशि जीती और इसके अलावा KBC की तरफ से रुचिका की बहन को स्कॉलरशिप भी दी गई। रूचिका ने कहा केबीसी में रकम जीतने के बाद वह खुश हैं। जीती गई रकम से वह कोटाबाग क्षेत्र में गरीब बच्चों को पढ़ाएगी।
KBC में शामिल होने वाले हर कंटेस्टेंट के साथ उनके परिवार का एक व्यक्ति आ सकता हैं लेकिन रुचिका के साथ उनका हौसला बढ़ाने के लिए कोई नहीं था। अमिताभ बच्चन ने जब इस बारें में रुचिका से पूछा तो उन्होंने बताया की “KBC में शामिल होने वाले हर कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट किया जाता है और दुर्भाग्यवश रुचिका के पिता की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की वजह से उन्हें आइसोलेट होना पड़ा। रुचिका ने आगे कहा कि उनके पिता अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए काफी उत्सुक थे। रुचिका की बात सुनकर बिग बी ने उनके पिता के लिए संदेश दिया और साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए भी कामना की।