1.केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उसके कार्यान्वयन, बालिकाओं के लिए विस्तृत चर्चा की।इस चर्चा मे उत्तराखंड साइंस कॉलेज खोलने पर विशेष जोर दिया गया।
2.गायक बीके सामंत निखारेंगे उत्तराखंड के प्रतिभाशालीयो की कला को जल्द ही उत्तराखंड के पांच गाँव को गोद लेकर किया जाएगा कार्य।
3.अल्मोड़ा :समाजसेवी मोती लाल वर्मा के निधन से नगर मे शोक की लहर।सभी संगठन ने जताया दुःख।
4.गंगोत्री नेशनल पार्क मे दुर्लभ स्नो लेपर्ड की गिनती शुरू ,इस वर्ष उत्तरकाशी के गोविंद वन्य जीव विहार में भी स्नो लेपर्ड के कील और पग मार्क देखने को मिले थे। इस समय प्रदेश में 86 स्नो लेपर्ड की संख्या होने का अनुमान है।
5.कुंभ क्षेत्र मे बिमारियों को लेकर विभाग अलर्ट ,करोड़ो की दवाईयों का करा जाएगा छिडकाव।
6.DGP बनते ही एक्शन मे आये अशोक कुमार ।डीजीपी ने जनता के हितों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के हितों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, अवकाश और प्रमोशन संबंधी प्रक्रियाओं में सुधार किया जाएगा। ट्रांसफर नीति में एकरूपता लाई जाएगी।
7.कंडाली मे मिले कमाल के गुण कोरोना को हराने मे हो सकती है बेहतर साबित ।पहाड़ में मिलने वाले बिच्छू घास में कोरोना वायरस से लड़ने वाले यौगिक मिले हैं। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विवि के जंतु विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इसे लेकर शोध किया गया था। शोध में बिच्छू घास में 23 ऐसे यौगिकों की खोज की गई है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
8.नमामि गंगे योजना जल्द ही अब कुमाऊँ मंडल मे भी दस्तक देगी गढ़वाल क्षेत्र में यह परियोजना अब अंतिम चरण में है और अब सरकार ने कुमाऊं क्षेत्र की नदियों के मद्देनजर 228 करोड़ रुपये का प्रस्ताव राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) को भेजा है। इसके तहत विभिन्न नदियों से सटे नौ क्षेत्रों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व नाला टैपिंग के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही कि नए वर्ष में राज्य को नमामि गंगे में यह सौगात मिल सकती है।
9.आज प्रदेश में 516 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 75,784 हो गया है। 68,838 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस 4,955 हो गए हैं। आज 13 मरीजों की मृत्यु हुई।
10.कॉर्बेट नेशनल पार्क मे दिखा दिल्ली के कोरोना का असर। पर्यटन मे आयी गिरावट ,घटे सैलानी।