देहरादून से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर, बनेगी एलिवेटेड सड़क

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

देहरादून से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। गणेशपुर से मोहंड तक रोड बनाने को लेकर जो दिक्कतें सामने आ रही थीं, उसका समाधान निकल गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई अब यहां एलिवेटेड रोड बनाने को तैयार हो गया है। एनएचएआई की मंजूरी मिलने के बाद अब दिल्ली-दून हाईवे का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। एनएचएआई गणेशपुर से मोहंड तक एलिवेटेड रोड बनाएगा। ये हिस्सा करीब 16 किमी है। वन्यजीवों की सुरक्षा के सवाल पर एनएचएआई यहां एलिवेटेड रोड बनाने के लिए तैयार हो गया है। दिल्ली-दून राजमार्ग के चौड़ीकरण संबंधी प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 19.38 किलोमीटर है। राजमार्ग चौड़ीकरण में वन्यजीवों की सुरक्षा का पेंच फंसा हुआ था। एनएचएआई 16 किमी भाग पर महज राजमार्ग चौड़ीकरण का काम कराना चाहता था, जबकि वन्यजीव विशेषज्ञ इसके खिलाफ थे। वन्यजीव विशेषज्ञों ने जानवरों की सुरक्षा का हवाला दिया। अब एनएचएआई गणेशपुर से मोहंड तक एलिवेटेड रोड बनाने को तैयार हो गया है। आपको बता दें कि सहारनपुर से लेकर देहरादून के बीच शिवालिक वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र आपस में जुड़ा हुआ है। यहां वन्यजीव अक्सर वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। यही वजह है कि रोड चौड़ीकरण की परियोजना में अब एलिवेटेड रोड को भी शामिल किया गया है। इस तरह अब दिल्ली से देहरादून का सफर सुगम तो होगा ही, वन्यजीव भी वनक्षेत्र में स्वच्छंद विचरण कर सकेंगे।