उत्तराखंडी अब कुमाऊनी और गढ़वाली में भी कर सकते हैं अपने दोस्तों से बात, गूगल कीबोर्ड लाया है ये नया ख़ास फीचर आपके लिए

सभी उत्तराखंडी कुमाऊनी गढ़वाली साथी अगर मोबाइल में हिंदी तथा इंग्लिश भाषा का प्रयोग करके बोर हो गए हैं तो अब आपके लिए गूगल कीबोर्ड ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। भले ही आप अपने घर में कुमाऊनी/गढ़वाली भाषा का प्रयोग करते होंगे किंतु सोशल मीडिया/सोशल नेटवर्क साईट पर आप को जबरन अन्य भाषाओं का इस्तेमाल ही करना पड़ रहा होगा। अब आप गूगल कीबोर्ड पर अपनी मातृभाषा कुमाऊनी/गढ़वाली का प्रयोग करके लोगों को उत्सुकता भरे मैसेज कर सकेंगे। जी हां दोस्तों, गूगल ने हाल ही में गूगल कीबोर्ड में यह नया फीचर एड कर दिया है।

जानें कैसे प्रयोग करें गूगल कीबोर्ड पर कुमाऊनी या गढ़वाली में लिखना –

1. सर्वप्रथम आपको अपने फोन के प्ले स्टोर एप्लीकेशन में जाकर “गूगल कीबोर्ड” सर्च कर उसे डाउनलोड करना होगा।

2. फिर आपने मोबाइल फोन पर गूगल कीबोर्ड एप्लीकेशन इंस्टॉल करके आप अपने फोन के सेटिंग में जाए।

3. सेटिंग में जाने के बाद आपको कीबोर्ड वाले ऑप्शन में जाना होगा और वहां से गूगल कीबोर्ड सिलेक्ट करना होगा।

4. इसके बाद गूगल कीबोर्ड की सेटिंग में जाकर आपको कुमाऊनी भाषा या गढ़वाली भाषा का चयन करना होगा।

साथियों अब आपकी मनपसंद भाषा आपके फोन में उपलब्ध होगी और आप अपने मित्रों को कुमाऊनी और गढ़वाली में भी मेसेज कर सकते हैं।