पूर्व जिला महामंत्री ललित कार्की के छोटे भाई अखिल कार्की का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह हुक्का क्लब की रामलीला के और अल्मोड़ा के सशक्त कलाकारों में से एक थे। इसके अलावा पूर्व फार्मेसिस्ट मोती लाल वर्मा का भी आकस्मिक निधन हो गया है।
यहां रंगकर्मी अखिल कार्की व प्रतिष्ठित व्यापारी और पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट मोती लाल वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ व्यापारी जगदीश वर्मा, अरूण वर्मा, मनोज वर्मा, भुवन वर्मा, अनिल वर्मा, सूरज साह , राजीव भसीन, किशन गुरुरानी, मनीष जोशी, भैरव गोस्वामी, दीपक साह, राकेश साह, अनिल साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येस पांडे, अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट,अमन नज्जॉन्न, दर्शन रावत, मोनू साह आदि शामिल रहे।