अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कला संकाय के हिंदी विभाग में कार्यरत प्राध्यापिका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से परिसर में हड़कंप मच गया। जिस वजह से परिसर में 3 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा विभाग ओर परिसर को अच्छी तरह से सेनिटाइज करवाया जा रहा है।
इस खबर के बाद से परिसर निदेशक के द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में प्राध्यापिका के संपर्क में आया है वह अपना कोरोना टेस्ट करवा ले, और यदि किसी को सर्दी, जुखाम, खासी आदि लक्षण नजर आते हैं तो वह भी अपनी जांच करवाए। इसके अलावा परिसर में 3 दिन के अवकाश के साथ ही सभी को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।