जिला मुख्यालय बागेश्वर के मुख्य डाकघर में तैनात कैशियर दान सिंह मेहता ने ईमानदारी की मिशाल कायम की है। उन्होंने एक उपभोक्ता को 50 हजार की राशि दूसरे दिन बुलाकर वापस की है। जिसके बाद बुधवार से ही उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
मंगलवार को अमतौड़ा गावं निवासी दुर्गा परिहार अपने पति के साथ डाकघर पहुंची। उनकी आरडी पूरी हो गई थी और पैसा उनके खाते में था। उन्हें किसी काम के लिए पैसे की जरूरत थी तो उन्होंने कैशियर दान सिंह मेहता से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वे 2 लाख तक की धनराशि निकाल सकते हैं। उन्होंने पैसे निकलने को फार्म भरा और कैशियर ने उन्हें 50-50 हजार की नोटों की 4 गड्डीयां दी लेकिन वह 3 गड्डी बैग में रखकर घर को चल दिए। बाद में जब कैशियर ने कैश मिलाया तो 50 हजार रुपए अधिक निकले। उन्होंने डाकघर की एजेंट मीरा रावल को बात कर दंपति को डाकघर बुलाने को कहा। बुधवार को जब वह फिर से डाकघर आए तो कैशियर ने उन्हें उनके 50 हजार रूपए वापस लौटा दिए। इस पर समस्त क्षेत्रीय जनता ने कैशियर की ईमानदारी की प्रसंशा की।