प्रेस को जारी एक बयान में युवा कांंग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय ने लगातार लचर हो रही अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है और दुख भी जताया है। वैभव पाण्डेय ने कहा कि अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में चार और बेस हास्पिटल में पच्चीस वेंटिलेटर होने के बाद भी अभी तक उनको प्रयोग में नहीं लाया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और सोचनीय है। यदि वेंटिलेटर यहां उपयोग में लाए जा रहे होते तो कुछ दिन पूर्व गर्भवती महिला जो कि यहां प्रसव के लिए लाई गयी थी उसकी जिन्दगी बचाई जा सकती थी। पाण्डेय ने कहा कि पहाड़ों के अस्पताल सिर्फ और सिर्फ रेफलर सेन्टर बनकर रह चुके हैं। अल्मोड़ा की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के गहन अभाव में है परन्तु ना तो सरकार और ना ही माननीय इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और खास तौर पर पहाड़ी जिलों के अस्पताल डाक्टरों की कमी से लगातार जूझ रहे हैं। जिला अस्पताल के अधिकांश डाक्टरों के छुट्टी में होने से मरीजों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का जनता की परेशानियों से कोई भी वास्ता नहीं रह गया है, यह सरकार सिर्फ और सिर्फ उद्योगपतियों व पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह चुकी है। सरकार पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में कोई भी कार्य करते हुए नहीं दिख रही है जिसका खामियाजा उसे आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा।