1. उत्तराखंड के कोटद्वार में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार से 20वां तीन दिवसीय श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान शुरू होगा। महोत्सव रविवार 6 दिसंबर तक चलेगा। इस बार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार महोत्सव में केवल धार्मिक अनुष्ठान और पारंपरिक सिद्धबाला का डोला नगर परिक्रमा पर निकलेगा। मंदिर में घंटियां, मूर्ति आदि को छूने को भी अनुमति नहीं होगी।
2. एसएसजे परिसर प्राध्यापिका के कोरोना पॉजिटिव आने से परिसर मे मचा हड़कंप। 3 दिन के लिए अवकाश घोषित।
3. भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्त्ता नर्मदा तिवारी के आकस्मिक निधन से अल्मोड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया।
4. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं तक के बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा है कि कोरोना की वजह से छोटे बच्चों को परीक्षाओं के लिए स्कूल बुलाना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा एकमात्र विकल्प बचता है जिसके ऊपर अब सीबीएससी फोकस कर रही है और नौंवी तक के बच्चों की ऑनलाइन परीक्षा करवाने की तैयारी की जा रही है।
5. रानीखेत : शादी वाले घर की पाल के गिरने से मचा हड़कंप, मलबे मे दबने से 20 लोग घायल।
6. प्रदेश के बीएड डिग्रीधारकों के लिए खुशखबरी साल 2011 से पहले बीएड करने वाले वो अभ्यर्थी जिन्होंने ग्रेजुएशन में 50 फीसदी से कम अंक हासिल किए हैं, अब वो भी सहायक अध्यापक प्रारंभिक शिक्षा के खाली पदों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
7. डोबरा चांठी पूल के मास्तिक मे पड़ी दरार, जल्द से जल्द किया जाएगा ट्रीटमेंट।
8. अगर आप भी कर रहे हैं उत्तराखंड मे घूमने की तैयारी इन नियमों का पालन नहीं किया तो उत्तराखंड में एंट्री नहीं मिलेगी। यात्रियों को लिए उत्तराखंड सरकार ने कड़े नियम लागू किए हैं। इनमें सबसे जरूरी है रजिस्ट्रेशन। उत्तराखंड में एंट्री से पहले स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जो लोग दिल्ली से उत्तराखंड आएंगे, उनके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने विशेष गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली से बस में बैठकर हल्द्वानी और रुद्रपुर आने वाले यात्रियों को रास्ते में नहीं उतारा जा सकेगा।
9. आज प्रदेश में 491 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 76,275 हो गया है। जबकि 69,271 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस 4,967 हो गए हैं। आज 12 मरीजों की मृत्यु हुई। अभी तक कुल 1263 लोगो की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। अल्मोड़ा जिले आज कुल 25 केस आये।
10. शुक्रवार को होने वाली डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रवेश परीक्षा अल्मोड़ा के सात तथा रानीखेत के तीन केंद्रों पर 11 बजे से होगी। सभी परीक्षार्थी कोविड-19 के तहत मास्क लगाकर ही यह परीक्षा देंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में कुल 2110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।