साहित्य के क्षेत्र में उत्कष्ट योगदान के लिए मदन मोहन तिवारी ‘पथिक’ को राष्ट्रीय अग्रसर हिंदी साहित्यिक मंच, जयपुर की तरफ से उसके प्रथम स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अग्रसर भाषा ‘रत्न’ सम्मान 2020 से सम्मानित किया।
पहाड़ एक्सप्रेस से हुई वार्ता में मदन मोहन तिवारी बताते हैं कि उन्होंने अभी तक 350 से भी अधिक कविताएं लिख दी हैं और कविताएं लिखना उन्हें काफी पसंद है। उनकी लेखन शैली से प्रभावित हो कर के पूर्व में भी उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इससे पहले उन्हें मिले कुछ सम्मानों में सार्थक सहित्य पटल बैंगलोर की तरफ से साहित्य शिल्पी सम्मान, कृष्ण कलम मंच जयपुर द्वारा साहित्य श्री सम्मान भी प्राप्त हुए हैं। मदन ने अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, हिन्दी, शिक्षा शास्त्र विषयों में परास्नातक किया है और वर्तमान समय में वह राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। बताते चलें कि मदन अल्मोड़ा जिले के चंपा नौला, खोल्टा के निवासी हैं।
उनकी इस कामयाबी पर पूर्व सभासद हेम तिवारी, ग्राम प्रधान सरकार की आली धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटि, पंकज खाती, राहुल जोशी, संदीप तड़ागी, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गोकुल सिंह खनी, नितिन रावत, अमित बिष्ट, शेखर बिष्ट आदि ने खुशी जाहिर की है और साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की है।