MDH के मालिक मसाला किंग महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन

मसालों के ब्रांड MDH के मालिक और मसाला किंग के नाम से मशहूर महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में गुरुवार को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान में हुआ था। खबर के मुताबिक उनका पिछले 3 सप्ताह से दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने बटवारे के बाद दिल्ली आकर पीसे हुए मसाले बेचने का अपना पारिवारिक कार्य शुरू किया था। उन्हें पदम भूषण सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।