मोदी सरकार ने बाइक और कार चलाने वालों के लिए लिया बड़ा फैसला, जाने क़्या है नियम

रिपोर्ट – आरती बिष्ट

मोदी सरकार के तरफ से एक से बढ़कर एक फैसले लगातार लिए जा रहे हैं ताकि देश मे किसी तरह की कोई परेशानी न हो। ऐसे में बाइक और कार चलाने वालों के लिए मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने परिवहन के नियमों में कुछ बदलाव किये हैं।

इस बदलाव के तहत अब गाड़ी ओनर को किसी न किसी को इसके लिए नॉमिनी बनाना अनिवार्य होगा। सरकार ने इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में संशोधन का प्रस्ताव रखा है।

इसके तहत सभी बाइक मालिक और कार मालिकों को नॉमनी का नाम देना होगा। ताकि मालिक के मृत्यु के बाद वाहन को उसके नॉमिनी को ट्रांसफर किया जा सके। पहले ऐसा कुछ नियम नही था लेकिन आज के वर्तमान समय मे एक्सीडेंट और अन्य घटनाओं के चलते सरकार ने इस फैसले को लिया है ताकि सही व्यक्ति को गाड़ी दी जा सके।