अल्मोड़ा की वंदना सिंह का MARTIAL SPORTS SOCIETY द्वारा आयोजित द्वितीय एम. के. क्लासिक. ओपन अंतर्राष्ट्रीय(online) चैंपियनशिप 2020 के लिए रैफरी के रूप में चयन

स्पोर्ट्स ताईक्वांडो अकादमी अल्मोड़ा जिले की होनहार प्रतिभावान ताईक्वांडो खिलाडी वंदना सिंह का चयन, MARTIAL SPORTS SOCIETY द्वारा आयोजित द्वितीय एम. के. क्लासिक. ओपन अंतर्राष्ट्रीय (online) चैंपियनशिप 2020 के लिए रैफरी (AS TECHNICAL OFFICIAL) के रूप मे चयन हुआ है, जो कि दिनाक 04.12.2020 से 06.12.2020 तक आयोजित होने जा रही है। स्पोर्ट्स ताईक्वांडो अकादमी अल्मोड़ा के महासचिव कमल कुमार बिष्ट ने यह जानकारी दी। वंदना सिंह एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी है कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे अपने राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन कर चुकी है।

वंदना की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता, उनके पति दीपक भंडारी जो कि आर्मी में कार्यरत हैं, उनके सास ससुर और देवर कमलेश भंडारी ने खुशी जाहिर की है और उनके उज्वल भविष्य कि कामना की है।