पिछले सप्ताह धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के द्वारा राजपूरा के जोशीखोला के राजपूर में वार्डवासियों के साथ कि गयी बैठक के बाद स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की गई थी। धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि कल यानी 5/1/2021 को राजपूरा वार्ड के जोशीखोला राजपूर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा और साथ ही सभी राजपूरावासियो से अपील कि है कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रहे लोग कल स्वास्थ्य शिविर में जाकर अपना चेकअप करा सकते हैं।