अल्मोड़ा बाजार में कल रात बेखौफ चोरों ने 3 दुकानों के ताले तोड दिए। मामला सोमवार रात का है। बताया जा रहा है कि चोर हजारों की नगदी साफ कर ले गए हैं। एक दुकान का लॉकर उठाकर उसे बाजार में फेंक गए। रात में गश्त कर रही पुलिस ने दुकान के ताले टूटे देख दुकान स्वामियों को मामले की जानकारी फोन कर दी।
बताया जा रहा है कि एक दुकान से 25 हजार रुपयों को चोरी हुई और अन्य दुकानों से खाने पैकेट और कुछ नगदी भी चोरी हुई है।
दुकानों के ताले तोड़े जाने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ शुरू कर रही है। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह और देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी ने पुलिस से जल्द इस घटना का खुलासा किये जाने की मांग की है।