अल्मोड़ा में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को देखकर अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल ने सी. ओ. सिटी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र चोरी का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होने को कहा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह और सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहर की सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र ही सुचारू रूप से चालू करने को कहा और पिछली दो चोरियों का खुलासा नहीं होने के कारण व्यापारियों में काफी रोष है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाए और रात की गश्त को बढ़ाएं।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रदेश पांडे, सचिव, मयंक बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उप सचिव अमन नजॉन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।