भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बिगड़े बोल, नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी

उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक विवादित बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भगत ने यह बयान भीमताल की एक सभा में दिया, दरअसल बंशीधर भगत अपनी पूरी राज्य की यात्रा के दौरान मंगलवार को नैनीताल जिले के भीमताल में मौजूद थे।

दरअसल यहां बंशीधर भगत कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें इंदिरा हृदयेश ने कहा था कि बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। इसके जवाब में बंशीधर भगत ने कहा कि ‘अरे बुढ़िया तेरे से कौन संपर्क करेगा’…डूबते जहाज से कौन संपर्क करेगा। भगत का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में भीमताल के मंच पर बैठे लोग और वहां मौजूद लोग हसते हुए नजर आ रहे हैं। बंशीधर भगत के इस बयान के वायरल होने के बाद हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष इंद्रा ह्रदयेश ने भी बंशीधर भगत के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। इंदिरा हरदेश ने कहा कि उन्हें बंशीधर भगत के बयान से काफी दुख पहुंचा है, उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को भगत के इस बयान का संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें इसके लिए माफी मांगने के लिए कहना चाहिए। कांग्रेस और युवा कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता भगत के इस बयान की निंदा कर रहे हैं।