“उत्तिष्ठ भारत अभियान” के अंतर्गत निःशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन

योगनिलयम शोध संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती से सुभाष चंद्र बोस जयंती तक “उत्तिष्ठ भारत” अभियान के अंतर्गत 10 दिवसीय निशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन विनायक उत्सव भवन, मॉल रोड अल्मोड़ा में किया जा रहा है। योग कार्यशाला 12 जनवरी से 23 जनवरी, 2021 तक चलेगी। जिसमें विद्यार्थी योग की विभिन्न विधाओं की जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे।कार्यशाला में अष्टांग योग के अंतर्गत आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग निद्रा, षट कर्म अभ्यास के साथ ही वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति में एक्यूप्रेशर, आयुर्वेद आदि का भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

योगनिलयम के निदेशक डॉ प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि इस योग कार्यशाला में समग्र योग पद्दति के अंतर्गत हठयोग, कर्मयोग, भक्ति योग, ज्ञान योग आदि साधना पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थी प्राचीन वैदिक गुरुकुल परंपरा के अनुरूप अपने दैनिक जीवन को व्यवस्थित करना सीख सकेंगे। जिससे उनका शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास हो सकेगा।

योग कार्यशाला के संयोजक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि 10 दिवसीय निशुल्क योग कार्यशाला में प्रतिदिन के विभिन्न सत्रों में विद्यार्थी योग प्रशिक्षण के साथ संस्कृत संभाषण, गीता पाठ, अद्वैत वेदांत, वैदिक मंत्रों का उच्चारण आदि का गहनता से अध्यन कर सकेंगे। कार्यशाला के उपरांत विद्यार्थियों का चयन आगामी राष्ट्रीय /अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा। योग कार्यशाला में अभी तक अल्मोड़ा नगर व आस-पास के 12 विद्यालयों विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, विवेकानंद इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम, सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर, कूर्मांचल एकेडमी, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एडम्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, सी0एम0 मेमोरियल स्कूल आदि के साथ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थान के साथ ही 1 प्रवासी भारतीय ने भी पंजीकरण कराया है। कार्यशाला का शुभारंभ 12 जनवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल करेंगे।