मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थानाप्रभारियों को जनपद में शराब की अवैध रूप से तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनाॅक. 5.01.2021 को मासी चौकी प्रभारी सुनील धानिक, का0 वीरेंद्र गोले, का0 दीपक सक्ता द्वारा रात्रि चैकिंग के दौरान भूमियाधार मन्दिर मासी के पास वाहन संख्या- डीएल-1जेडसी- 1281 को चैक किये जाने पर चालक नागेन्द्र सिंह पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी- पडजिल, इग्लास अलीगढ़ के कब्जे से 57 पव्वे, 01 बोतल अंग्रेजी एवं देशी शराब (कीमत- 4,455 रूपये ) के साथ गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
