कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा जून-जुलाई 2020 की मुख्य परीक्षा अथवा बैक की परीक्षा हेतु किसी कारणवश ऑनलाइन फॉर्म ना भर पाए विद्यार्थियों को फॉर्म भरने का एक और मौका

 

स्नातक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के ऐसे विद्यार्थी जो जून-जुलाई,2020 की मुख्य परीक्षा हेतु अथवा बैक की परीक्षा हेतु परीक्षा फॉर्म किसी कारणवश ऑनलाइन नहीं भर पाए थे, उनको विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने का एक मौका दिया है। ऐसे विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म को भरकर रसायन विभाग के प्रोफेसर जी. सी. साह को अंतिम तिथि 12 जनवरी,2021 तक भरकर जमा करा सकते हैं। साथ ही ये विद्यार्थी अपने विषयों के असाइनमेंट्स अपने विषय से संबंधित विभागों में आवश्यक रूप से जमा कराएंगे।

परिसर के निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जून-जुलाई, 2020 में परीक्षा फॉर्म नहीं जमा कर पाए विद्यार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय ने एक मौका दिया है। ये सभी विद्यार्थी पोर्टल में फॉर्म भरकर उसका ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म रसायन विभाग के प्रोफेसर जी. सी. साह के पास जमा करेंगे। साथ ही अपने विषयों के असाइनमेंट को भी अपने विषय से संबंधित विभागों में जमा करेंगे। तत्पश्चात ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म की सूची को ओटोप्रमोट की कार्यवाही हेतु विश्वविद्यालय हेतु प्रेषित किया जाएगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी परिसर निदेशक से संपर्क भी कर सकते हैं।