एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ पदाधिकारियों का कार्यकाल भंग हो गया है। परिसर प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पदाधिकारियों को दे दी गई है।
छात्रसंघ भंग करने की मांग को लेकर कुछ माह पूर्व परिसर में बवाल भी हुआ था। कुछ छात्रनेताओं ने छात्रसंघ भंग करने की मांग करते हुए खुद ही शिलापट्ट से छात्रसंघ पदाधिकारियों के नाम मिटा दिए थे।
कोरोना संक्रमण और लॉकडॉउन के चलते पिछले साल कई गतिविधियां ना होने के अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय और एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव भी नहीं हो सके। लिंगदोह सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ का कार्यकाल 30 जून को भंग माना जाता है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के अनुमोदन पर छात्रसंघ का कार्यकाल विशेष परिस्थतियों में 8 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था। इस बारे में छात्रसंघ पदाधिकारियों को भी पत्राचार कर सूचना दे दी गई है।