हल्द्वानी में हुई उक्रांद युवा प्रकोष्ठ की बैठक, युवाओं से उक्रांद में जुड़ने का किया आह्वाहन

आज दिनांक 9/01/2021 को उत्तराखंड क्रॉन्ति दल के युवा प्रकोष्ठ की एक बैठक कुसुमखेड़ा स्थित कार्यालय में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भुवन चंद्र जोशी केंद्रीय उपाध्यक्ष उक्रांद, विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि बाल्मीकि नगर निगम पार्षद हल्द्वानी उपस्थित थे। इस अवसर पर उक्रांद के युवा प्रकोष्ठ के संगठन विस्तार एवं प्रचार प्रसार पर चर्चा हुई और युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव उत्तम बिष्ट ने उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के पलायन पर चिंता व्यक्त की तथा कहा कि पिछले 20 सालों से सत्ता में रहने वाले दल युवाओं को छल रहे है। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह बोहरा ने कहा कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बहुत बुरी दशा में है, जिससे लोगो को इलाज के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है।

इस अवसर पर पूर्व प्रचार सचिव मनोज सिंह नेगी ने हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि कोटाबाग क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड न होने से वहा के लोगो को हल्द्वानी और रामनगर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कोटाबाग अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाय।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रवि बाल्मीकि ने कहा कि युवाओं को आज उत्तराखण्ड क्रॉन्ति दल से जुड़ने की जरूरत है। जिससे उत्तराखण्ड को एक नई दिशा दी जाय। इस अवसर पर युवाओं का आव्हान करते हुए मुख्य अतिथि भुवन चंद्र जोशी ने कहा कि आज 20 सालो से जो उत्तराखंड की दशा सत्तासीन पार्टियों द्वारा कर दी गई है और बड़े बड़े बयानों में एक दूसरे को बहस के लिए चुनौती देते फिर रहे है और वास्तविक धरातल पर आज भी सड़को में गड्ढे, स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल शिक्षा व्यवस्था बदहाल व बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और बीजेपी के सभी पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्रियों तथा बड़े नेताओं एवं बहस करने को आतुर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को खुलेआम उत्तराखंड के किसी भी विषय पर और किसी भी प्लेटफार्म पर आ कर उनसे बहस कर ले जनता को उनकी वास्तविक हकीकत का पता चल जाएगा।

इस अवसर पर हेम चंद्र जोशी, कैलाश नेगी, गर्वित जोशी, विपुल जोशी, अक्षय कुमार, मनोज कांडपाल, आनंद सिंह बोरा, राहुल नेगी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, केवलानंद जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।