आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी विदेशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों से “आप का रेडियो” के माध्यम से करेंगे करेंगें संवाद….

आम आदमी पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका नाम आप का रेडियो है और इस कार्यक्रम में कल यानी रविवार को आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी विदेशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी भाई बहनों से उत्तराखंड व पहाड़ के विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे। आप का रेडियो के इस संस्करण का नाम “Talk to Amit Joshi” रखा गया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के साथ पहाड़ एक्सप्रेस से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वह विदेशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी भाई बहनों से वार्ता करेंगे और पहाड़ और उत्तराखंड में किस तरह से हम बेसिक सुविधाओं और रोजगार के नए आयाम कैसे स्थापित करेंगे इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन के साथ साथ कई अन्य देशों में भी दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय सदस्य भी हिस्सा लेंगे। साथ ही बताया कि वह इस कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लेंगे।
बता दें कि आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी नए नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं। पहले भी वह अल्मोड़ा विधानसभा में पिछले महीने एक कार्यक्रम युवा संवाद कर चुके हैं जिसमें उन्होंने अल्मोड़ा के 18 से 25 वर्ष के युवाओं से सीधा संवाद किया और उनके प्रश्नों के सीधे जवाब भी दिए। आप कार्यकर्ता सौरभ ने बताया कि अल्मोड़ा में ऐसे कार्यक्रम पहली बार हुआ जिसमें किसी नेता ने युवाओं के लिए एक ऐसा कार्यक्रम किया है जिसमें वह सीधे अपने नेता से प्रश्न कर सके और उनका प्रतिनिधि उनके सामने ही उनके प्रश्नों के जवाब दे।

आप का रेडियो में टॉक टू अमित जोशी कार्यक्रम होने पर आप कार्यकर्ताओं अखिलेश टम्टा, रोहित सिंह, सौरभ पांडे, सोहित भट्ट, दानिश कुरैशी आदि ने खुशी जाहिर की है।