अल्मोड़ा विश्वविद्यालय में LLB में प्रवेश प्रक्रिया 15 जनवरी से प्रारंभ

रिपोर्ट: डॉ ललित जोशी 

सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में एल. एल. बी. प्रथम सेमेस्टर में सामान्य शुल्क पर 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया दिनांक:15,16,17 जनवरी और स्ववित्तपोषित सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया दिनांक:18,19,20 जनवरी तक विधि संकाय भवन में चलेगी। यह सूचना विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अमित पंत ने दी। उन्होंने कहा कि सामान्य शुल्क की सीटों के लिए 3000 और स्ववित्तपोषित के तहत शुल्क 14000 होगी।

प्रवेश के लिए मैरिट सूची सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यार्थी इन तिथियों में 11 बजे से सायं 3 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए समस्त शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों की फ़ोटो प्रति, अधिभार अंक से संबंधित प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट फ़ोटो आवश्यक रूप से लाना होगा।